नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र के विष्णु लोक कॉलोनी वार्ड नंबर 52 में दो स्थानों पर बनी आंगनबाड़ी केंद्रों में सौंदर्यीकरण के लिए सीसी टाइल्स और जन शौचालय का फीता काटकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती नीलम चौहान जी द्वारा उद्घाटन किया गया।

आज के शुभ अवसर पर आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों को श्रीमती नीलम चौहान जी द्वारा दवाई खिलाई गई तथा मुख्यमंत्री मंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित की गई ।

इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं, माताओं ,बहनों ने बड़े जोर शोर से श्रीमती नीलम चौहान और प्रत्यूष चौहान जी का स्वागत किया। बाल विकास अधिकारी कविता जाखड़ जी ने महिलाओं और बच्चों संबंधी जानकारी प्रदान की।

स्वास्थ विभाग अधिकारी डॉ प्रियंका चौधरी जी ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की।इस शुभ अवसर पर बच्चे और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

SAVE_20230417_221102

इस शुभ बेला पर स्थानीय पार्षद सुनील पांडे जी, पार्षद पत्नी श्रीमती नीरू पांडे जी, डॉक्टर मनवीर जी, यशोदा शर्मा जी, धर्मपाल चौहान जी, बालेश्वर नाथ जी, वीरेंद्र मौर्या जी, नंद लाल जी, पूजा शर्मा जी प्रभात जी ममता जी ,जसपाल जी, नीना गुप्ता जी, बबली सैनी जी, शिखा जी, सुरेंद्र जी ,मधु पासवान जी, दिनेश पाल जी, रमेश चंद्र बिंदल जी ,और आंगनबाड़ी की सभी कार्यकर्ता बहने तथा आशा बहने उपस्थित रही।

About The Author