November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: आंगनवाड़ी केंद्र संचालन मैं लापरवाही करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों की सेवा समाप्त करने के निर्देश

हरिद्वार: कल दिनांक 11 जुलाई 2025 को जनपद हरिद्वार में आंगनवाड़ी केन्द्रों के अनुश्रवण के लिये ‘पोषण ट्रेकर’ के प्रभावी संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जनपद की जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य ‘पोषण ट्रैकर’ के क्रियान्वयन पर चर्चा, पोषण ट्रैकर के आधार पर 40 आंगनवाड़ी केंद्रों के बंद रखने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।इसी तरह से आँगनबाड़ी केन्द्रों में अव्यवस्था पाए जाने पर क्या कार्रवाई की गई। इसमें सुधार के लिए और प्रभावी क्रियान्वयन और उसमे दर्ज सूचनाओं की समीक्षा प्रति माह सीडीपीओ स्तर पर की जाए ।जिससे पोर्टल की कार्यप्रणाली मैं सुधार करते हुए समयानुसार सही डेटा भरा जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने सभी उपस्थित सीडीपीओ को कठोर निर्देश दिए कि योजनाओं का संचालन नियमानुसार और समयानुसार करे।

pmmvy योजना के तहत प्रत्येक सीडीपीओ को निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल और समस्त सीडीपीओ ने प्रतिभाग किया गया।

About The Author