January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: आलियांस क्लब इंटरनेशनल ने अंध विद्यालय में क़ी भोजन सेवा

एनटीन्यूज़,हरिद्वार: 21जनo अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एली.ई.अविनाश ओहरी ने अपने पूरे परिवार व आलियांस मंडल 179N की टीम के साथ खड़खड़ी के अंध विद्यालय में आंखों से वंचित विद्यार्थियों को भोजन कराया व आर्थिक सहायता भी की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव एड.राज कुमार चौहान, मंडलाध्यक्ष एली.मनोज गोयल, सर्व श्री कुल भूषण सक्सैना, सिया राम गुप्ता, एस. एस. राणा, प्रदीप मेहंदीरत्ता, अनीस ओहरी, अंकुश ओहरी, नीलम ओहरी, व अनेकों महिलाएं आदि ने सेवा कार्य में सहभागिता की।

Alliance club International

About The Author