संजीव शर्मा, एनटीन्यूज़,हरिद्वार: उद्योगपति तोष जैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार  कल शाम को शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति तोष जैन के अपहरण की सूचना आ रही थी इस काारण पुलिस में हड़कंप मच गया था,

बाद में पता चला कि तोष जैन को राजस्थान पुलिस गिरफ्तार करके ले गई है.

बताते चलें कि  तोष कुमार जैन हरिद्वार के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा कांग्रेसी पारस कुमार जैन के पुत्र हैं

जानकारी के अनुसार तोष जैन का भूपतवाला में एक बेशकीमती जमीन को लेकर बागपत के प्रॉपर्टी डीलर सतपाल तोमर से विवाद चल रहा है। तोष जैन ने घर में घुसकर हथियारों के बल पर जान से मारने की धमकी देने का एक मुकदमा सतपाल तोमर के खिलाफ पिछले दिनों कनखल थाने में दर्ज कराया था। उसके बाद साध्वी प्राची का नाम तोष जैन द्वारा लिए जाने पर साध्वी ने तोष जैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

कल सोमवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया जब राजस्थान पुलिस तोष जैन को गिरफ्तार करके ले गई ।तोष  जैन की गिरफ्तारी के बाद शहर में अपहरण की सूचना आग की तरह फैल गई थी, जिससे पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया था बाद में जानकारी से पता चला है कि तोष जैन को राजस्थान पुलिस गिरफ्तार करके ले गई है।

About The Author