हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के कनखल थानाक्षेत्र में एक साईकिल सवार युवक के हाथियों के झुंड में फंसने से गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला सामने आया है।
मामला कनखल थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर इलाके का है। गनीमत रही कि मौके पर जुटे लोगों के शोर करने पर हाथी ने अपना इरादा बदला और दूसरी दिशा में मूड गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कनखल के मिस्सरपुर क्षेत्र में हाथियों का एक दल आबादी से गुजरा। इसी दौरान सड़क पर एक साईकिल सवार के सामने आ जाने से दल के एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया।
हड़बड़ाहट में साईकिल सवार नीचे गिर गया,तभी उग्र हुआ हाथी फिर से उसकी ओर बढ़ा,तभी यह मंजर देख रहे लोगों के शोर मचाना शुरू कर दिया,जिससे हाथी दूसरी ओर निकल गये।
हाथियों के हमले में घायल व्यक्ति को गंभीर चोटें बताई गई हैं। ज्ञात रहे कि जगजीतपुर लक्सर क्षेत्र हाथियों का पुराना गलियारा है, लेकिन अब यहां शहरीकरण हो गया है। जो हाथियों के आवागमन में बाधा बनता है। जिससे हाथियों और इंसानों में टकराव की आशंका बनी रहती है।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में मनाई गई स्व. इन्द्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती
व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में सांस्कृतिक उत्सव के रूप मे मनायी स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी की जयंती
हरिद्वार: महाविद्यालय चुड़ियाला में स्व० श्री इंद्रमणि बडोनी के100वें जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित