हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में निर्माण कार्य को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी द्वारा फायर करने का मामला सामने आया है।
कनखल के गुरबख्श विहार कालोनी में गोली चलने की घटना सामने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से हथियार बरामद करते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कनखल के गुरबख्श विहार कालोनी में निर्माण को लेकर हुए विवाद में कनखल निवासी संजय अग्रवाल ने हवा में फायर झोंक दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपित के पड़ोस में निर्माण कार्य चल रहा था। आरोपित ने निर्माण कार्य रूकवाने के लिए वहां कार्य में लगे मजदूरों को धमकाने के लिए हवा में फायर कर दिया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद मजदूर डर से भाग गए। मामले की सूचना कनखल पुलिस को मिली।
सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित युवक को पकड़ लिया और अपने साथ कनखल थाने ले आई। जहा आरोपी ने अपना नाम संजय अग्रवाल निवासी गुरुबक्श कालोनी कनखल बताया। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया गया।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप