हरिद्वार: सोनीपत सांसद एवं हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा।
भूपतवाला स्थित राधा कृष्ण धाम में स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कॉरिडोर मुद्दे को संसद में उठाने के लिए उन्हें ज्ञापन दिया है।
निश्चित रूप से इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से संसद में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे हरिद्वार के नागरिक हैं और हरिद्वार उनकी कर्मभूमि है। इसलिए यह उनका दायित्व है कि वे यहां के लोगों से जुड़े इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाएं।
कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को डीपीआर सार्वजनिक करनी चाहिए और स्थानीय लोगों की राय लेनी चाहिए। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर ने कहा कि कॉरिडोर हरिद्वार के व्यापारियों, यहां के आमजन और हरिद्वार की पौराणिकता से जुड़ा महत्वूपर्ण विषय है।
स्थानीय व्यापारियों और लोगों के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी। इस दौरान वरूण बालियान, महावीर वशिष्ठ, महंत शुभम गिरी, अकबर खान आदि मौजूद रहे।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी में दो दिवसीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस RDPAM–2025 गरिमामय वातावरण में संपन्न: गणितीय शोध और नवाचार पर वैश्विक मंथन
हरिद्वार- भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने के मामले में कांग्रेसी आये, पीड़ित के समर्थन में