November 9, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने करवाया 62 निर्धन कन्याओं का विवाह

हरिद्वार:खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने करवाया 62 निर्धन कन्याओं का विवाह।

खानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि मैं राजनीति में जनता की सेवा के लिए आया हूं, जबकि लोग राजनीति में पैसा तथा नाम कमाने के लिए आते हैं, लेकिन ईश्वर की कृपा से मुझे धन और सम्मान भी पहले से ही मिला हुआ है। अब जनता का प्यार भी मुझे मिल गया है। इसलिए ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा कि जिले की नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की जनता ने जो अपार प्यार मुझे और मेरी सेवाओं के लिए दिया है, मैं उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। विधायक उमेश कुमार शर्मा ने रुड़की स्थित नेहरू स्टेडियम में 62 हिंदू-मुस्लिम लड़कियों के सामूहिक विवाह के अवसर पर आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य आपस में सद्भाव, प्यार तथा एकता पैदा करना है।

जनता की सेवा को मैं सर्वोपरि मानता हूं। राजनीतिज्ञों द्वारा अपने व्यक्तिगत हित और जनता के कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जाता है, किन्तु मैंने अपनी जिंदगी का मूल मंत्र बना लिया है कि जीवन पर्यंत जनता की सेवा में लगा रहूंगा।

उन्होंने तीसरी बार यह सामूहिक विवाह अपनी ओर से कराया है, जिसमें हिंदू व मुस्लिम बेटियों की शादी की गई तथा उनको घर का तमाम सामान भी दिया गया है। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

रुड़की में पहली बार हुए इस विशाल विवाह समारोह में बोलते हुए विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के काम करने के लिए उनको दुआएं देते हैं और हमारा मुल्क एक ऐसा गुलदस्ता है, जिसमें सभी हिंदू-मुस्लिम मिलकर रहते हैं।

बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश महासचिव सोनिया शर्मा ने कहा कि हमने इस वर्ष 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया है तथा ईश्वर ने चाहा तो अगले वर्ष 202 निर्धन कन्याओं का विवाह कराने का भी उनका लक्ष्य है।

इस अवसर पर आचार्य लोकेश शास्त्री, सुशील मालियान, अरविंद कश्यप, रीनू चौधरी, विभा रावत, अंजलि, पूनम कादयान, जुबेर काजमी, मोहम्मद शमी एडवोकेट, संजय प्रधान, प्रवीण मित्तल, नरेश सचदेवा, वरुण जैन आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About The Author