नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार:  PWD विभाग द्वारा सेक्टर 2 बैरियर से रेलवे स्टेशन ज्वालापुर की ओर नाले का निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन इसके लिए पहले तो नाले की सफाई होनी चाहिए और नाले का पानी रोककर उसके बाद चिनाई का कार्य होना चाहिए ।

लेकिन चलते पानी में ही नाम के लिए चिनाई कर के काम को जबरदस्ती किया जा रहा है।

कोई देखने वाला नही है विभागीय अधिकारी चुप्पी साधकर सब कुछ गलत होता देख रहे है, इससे PWD विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठता है।

इस तरह के कार्यों से ही बरसात के समय नाले में नाले की दीवार या उस पर रखा स्लैब गिरने से नाला जाम होने पर आस पास की कॉलोनी और बाजारों में पानी भर जाता है और लोगो को आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ता है।