हरिद्वार: गली मोहल्ले में बाइकर्स कभी कभी अंधाधुन बाइक चलाते हैं और किसी बड़े हादसे का कारण बन जाते हैं। ऐसी ही एक घटना में गोविंदपुरी हरिद्वार में रहने वाली कामिनी सैनी को दो बाइक सवारों ने जोरदार टक्कर मारी जिससे उनकी पसलियां टूट गई।

उनके पति सुनील सैनी ने बताया कि कामिनी गोविंद पुरी में अपनी स्कूटी पर बैठी थी इतने में तेज गति से आ रहे बाइक सवारों ने अपना संतुलन खोते हुए उसको जोरदार टक्कर मार दी

जिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई और स्कूटी भी टूट गई ।बाइक सवारों ने रुक कर उसे उठाने की बजाय इस हालत में छोड़कर भाग गए बाद में मोहल्ले वालों ने कामिनी को अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उनकी कई पसलियों का टूटा होना बताया और तुरंत ऑपरेशन करना पड़ा।

सुनील सैनी ने पुलिस में तहरीर देकर बाइक सवारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

 

About The Author