हरिद्वार:  चलती ट्रेनों से यात्रियों के मोबाईल चोरी करने के दो आरोपितों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 85 हजार रुपए की कीमत के 6 मोबाईल फोन बरामद किए गए। दोनो आरोपी युवकों का चालान कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक कांवड़ मेले के चलते ट्रेनों मेे उमड़ी भीड़ का फायदा उठाकर सक्रिय मोबाईल चोरों ने कई ट्रेनों में यात्रियों के मोबाईल फोन चोरी किए थे।

ट्रेनों में यात्रियों से हुई मोबाईल चोरी की घटनाओं पर अलर्ट जीआरपी कर्मियों ने बुधवार को चैकिंग के दौरान दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 अलग-अलग कम्पनियों के मोबाईल फोन बरामद किए।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम पते अमरजीत उम्र 30 वर्ष निवासी देवरिया उ.प्र. व मिस्त्र खान उम्र 34 वर्ष निवासी पश्चिम चम्पारण बिहार बताया। दोनों आरोपितों के खिलाफ जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

About The Author