October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ज्वालापुर के सतनाम किड्स प्ले स्कूल धीरवाली में हुआ फैन्सी ड्रेस कंपटीशन

Img 20231224 193540

हरिद्वार: आज 23 12 2023 को सतनाम किड्स प्ले स्कूल धीरवाली में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग-अलग वेशभूषा पहन कर प्रतिभाग कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बच्चे में कोई पेड़ बनाकर आया, कोई राम राम की वेशभूषा एवं योगी मोदी की ड्रेस में बच्चे आए ।

सभी बच्चों ने आनंद किया और उसके बाद बच्चों द्वारा एक खेल भी किया गया बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Img 20231224 193759

फैन्सी ड्रेस कंपटीशन में सम्मिलित होने वाले बच्चों में सिमरन, अभिनव, कन्हैया,,तान्या ,खुशबू, निक्की ,आयुषी ,राजकुमारी, अर्चना , अलीशा , प्रिंस, मुस्कान , आरो राणा, उषा, काजल, नीतीश गिरीश , गोरी, मयंक , माय अन्य सिमरन ,कैफे, रूप, शिवानी राजकुमारी, अंशिका ,वंश ,आजम, कविता, यक्षु सैनी आदि रहे।

About The Author