November 9, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में चल रही मीट की दुकानें सराय में होंगी शिफ्ट

हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में चल रही मीट की दुकानों को जल्द ही सराय क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा सराय क्षेत्र में साठ दुकानों को निर्माण कराया जा रहा है और दुकानों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि नगर निगम में मीट की 57 दुकानें रजिस्ट्रर्ड हैं।

शहरी क्षेत्र में मांस की दुकानों की वजह से आ रही समस्याओं को देखते हुए लंबे समय से दुकानों को शिफ्ट करने की मांग की जा रही थी। इसको देखते हुए सराय में 60 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। दुकानों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।

जल्द ही सभी दुकानों को सराय क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि ज्वालापुर क्षेत्र में चल रही मांस की दुकानों को लेकर अकसर विरोध सामने आता रहता है। पशु कटान से गंगा प्रदूषित होने के आरोप भी लगातार लगते रहे हैं।

धार्मिक संगठनों ओर स्थानीय लोगों की और से धार्मिक भावनाएं आहत होने और गंदगी का हवाला देते हुए दुकानों को अन्यंत्र शिफ्ट करने की मांग प्रशासन से की जा रही थी।

About The Author