हरिद्वार : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को लक्सर तहसील के ढ़ाढ़ेरी गांव पहुंचकर सोलानी नदी तटबन्ध का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने करीब एक किलोमीटर तक कीचड़, ऊबड़-खाबड़ और झाडि़यों से भरे रास्ते पर पैदल चलकर स्थिति का जायजा लिया।
तटबन्ध की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम गुप्ता को निर्देश दिए कि तटबन्ध की मजबूती के लिए आवश्यक मरम्मत कार्य का स्टीमेट तत्काल तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी बरसात को देखते हुए कार्य को प्राथमिकता पर लिया जाए, जिससे संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि सोलानी नदी की ढाल कम होने और बहाव की दिशा में बदलाव के कारण तटबन्ध पर भूकटाव का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विभाग इस दिशा में शीघ्र कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई करेगा।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी नदी से होने वाले कटाव और अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल, सीओ लक्सर नताशा सिंह, ग्राम प्रधान राजपाल सिंह सहित ग्रामीण शिव कुमार, नकली सिंह, चरण सिंह, चन्द्रपाल, राजेश शर्मा, शेषपाल, ओमपाल आदि मौजूद रहे।


More Stories
रूड़की: राज्यपाल ने क्वांटम विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी से की शिष्टाचार भेंट
हरिद्वार- विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग द्वारा सेवा कुंभ का आयोजन