हरिद्वार जिले के रानीपुर मोड़ स्थित देवभूमि अस्पताल में हॉस्पिटल के कर्मचारी और मरीज के परिजनों के बीच देर रात मार पीट हो गई।
मामला है की एक व्यक्ति देर रात अपनी पत्नी को लेकर देवभूमि अस्पताल पहुंचा था। जिसके बादअस्पताल के डॉक्टरों ने पेशेंट की हालत सीरियस देखते हुए पेशेंट को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया ।
वही पेशेंट परिजनों हॉस्पिटल के स्टाफ वह एंबुलेंस चालक के साथ जमकर मारपीट की गई मारपीट की सारी घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत कराया उधर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी का कहना है कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर हंगामे को शांत कराया अभी किसी भी तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com