हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में आज गुरुवार को दो बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
हादसा दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर गुरुवार दोपहर को होटल वृंदावन के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक दिल्ली नंबर की एक कार हरिद्वार आ रही थी। तभी ड्राइवर ने कार में सीएनजी भरवाने के लिए हाईवे पर गाड़ी की रफ्तार कम कर दी। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार आगे वाली कार में टकरा गई। वैगनआर कार के पीछे बुलेट पर आ रहे दो युवक भी सीधे अपने आगे वाली कार से भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे युवक का एक पैर टूट गया। बाइक पर बैठे दूसरे युवक के सिर पर गभीर चोटें आई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घायल युवकों का नाम अंकुर और दीपक हैं, जो यूपी के मेरठ जिले के रहने वाले हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में दीपक सावित्री ग्लोबल हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर में आयुष्मान कार्ड योजना का किया शुभारंभ