हरिद्वार: पंचायती निर्मल अखाड़े के संतों में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर किया धारदार हथियारों से हमला किया पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हुई और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।
जानकारी में आया है कि दोनों पक्षों के बीच पथरी स्थित बाग में पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ जो कि मारपीट में बदल गया जिसमें दोनों ओर से लाठी और तलवारे आदि निकल गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
घटना पथरी थाना क्षेत्र के निकट स्थित अखाड़े की शाखा की है जिसकी पुलिस को कोई जानकारी नहीं है जानकारी के अनुसार यह घटना स्थित निर्मल अखाड़े की बताई जा रही है जिसमें संत एक दूसरे पर लाठी-डंडे तलवार चला रहे हैं। यह वीडियो धर्म नगरी में चर्चा का विषय बना हुआ है कि किस तरह संत लोग भी आपस में लड़ रहे हैं और उनके चेलों को कानून का भी कोई डर नहीं है।
हालांकि अभी दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई है बताया जा रहा है कि मारपीट में दोनों ओर के कई लोगों को चोटें आई हैं।


More Stories
हरिद्वार: निर्मल अखाड़े के संतों ने किया गुरू दशमेश के अदम्य शौर्य की गाथा पुस्तक के लेखकों को सम्मानित
31यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन
हरिद्वार: ज्वालापुर में मेडिकल स्टोर में छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद, संचालक गिरफ्तार