सिटी पेलेस कोटा के ओपन पांडाल में राव माधोसिंह म्यूजियम ट्रस्ट डी सी एम श्री राम रेयोंस व सुहालका ग्रुप के तत्वावधान में 21 फरवरी को एच एच महाराव बृजराज सिंह मेमोरियल म्यूजियक रिसायटल के अंतर्गत पद्य भूषण पंडित अजय चक्रवर्ती जी ने अपने सुरीले गायन की शुरुआत राग मारू विहाग में विलंबित बंदिश ” रतिया बैरन हमार, कैसे आऊँ तोरे पास”

सुमधुर आलाप व विविध प्रकार की चमत्कारिक तानों से सुधी श्रोताओं के अंतर मन पर अपने गायन से राग का सुंदर कलात्मक चित्रांकन कर अमिट छाप छोड़ी दी ।

छोटा ख्याल त्रिताल में “तडपत रेन दिना.. पिया बिना मोरा जीयरा..तबले हारमोनियम की लडन्त जवाब सवाल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

श्रोताओं ने बीच बीच में तालियाँ बजाकर स्वागत किया।

पंडित जी ने और उनके शिष्य अनल चटर्जी ने अपनी सुरीली आवाज में ठुमरी -” कटे ना बिरह की रात “गाकर विरहिणी नायिका के विरह वेदना को उप शास्त्रीय संगीत की सुमधुर शैली में मार्मिकता से चित्रित किया।

उन्होंने मिश्र भैरवी में बड़े गुलाम अली की प्रसिद्ध ठुमरी का करूं सजनी गाकर श्रोताओं के अंतर मन को छू लिया।

गायन वादन के जवाब सवालों के बीच तालियां बजती रही। उन्होंने अपने सुरीले गायन का समापन भक्ति मति मीरा बाई के भजन से किया

पंडित जी के गायन में तबले पर कलकत्ता के प्रखर तैयार युवा तबला वादक संदीप घोष हारमोनियम पर..ज्योतिर्मय बनर्जी तानपुरे और गायन में शिष्य श्री अनल चटर्जी व कोटा की गायिका ब्रांड एम्बेसेडर आस्था सक्सेना ने सुरीला और सधा हुआ साथ दिया

संगीत समारोह के शुभारंभ में पूर्व सांसद महाराज कुमार श्री इज्यराज सिंह जी ने अपने स्वागत उद्बोद्न में कहा कि आदरणीय महाराज श्री बृजराज सिंह जी की स्मृति में एच एच महाराव बृजराज सिंह मेमोरियल म्यूजिकल रिसाइटिल परम्परा को प्रतिवर्ष 21 फरवरी को जारी रखा जायेगा। जिसमें देश के प्रख्यात कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राव माधोसिंह म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा यह परम्परा कई वर्षों से चल रही है जिसमें अब तक राग ऋषि पंडित रामाश्रय झा रामरंग, पंडित गोकुलोत्सव महाराज, पंडित छन्नूलाल मिश्रा, पंडित विद्याधर व्यास विदुषी शुभ्रा गुहा सहित कई प्रसिद्ध कलाकारों ने महाराव श्रीमान बृजराज सिंह की उपस्थिति में शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी है।

कार्यक्रम का संचालन संगीत सह आचार्य श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने किया।

इस अवसर पर पूर्व राजपरिवार सदस्य महारानी उत्तरादेवी, विधायक कल्पना देवी जय देव सिंह, करूणा श्रीराम, श्री वी के जेटली, श्री रणवीर सिंह, श्री वी पी सिंह, श्री आशुतोष दाधीच,ट्रस्ट के सदस्य निखिलेश सेठी, अभिमन्यू सिंह, कला पुरोधा त्रेय – सुधा अग्रवाल, पंडित महेश शर्मा, ज्ञानेन्द्र गुप्ता,श्री शिव शंकर पांडे, डॉ0 गणेश तारे शास्त्रीय गायिका संगीता सक्सेना, शास्त्रीय गायक जय राज गंधर्व, ग़ज़ल गायक रजब अली भारती’ संगीत विभाग राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के सह आचार्य त्रेय प्रेरणा शर्मा, डॉ0 राजेन्द्र माहेश्वरी, डॉ0 पुनीता श्रीवास्तव, स्पिक मैके सलाहकार अशोक जैन तबला वादक श्री घनश्याम राव, तबला वादक संस्कृति सेवी देवेन्द्र सक्सेना, युवा गायक तुलसी दान वर्मा, तबला वादक दीपक सिंह सहित कई संगीत साधक गणमान्य लोग और कला प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

संक्षेप रिपोर्ट देवेंद्र कुमार सक्सेना तबला वादक संस्कृति सेवी संगीत विभाग राजकीय कला महाविद्यालय कोटा 9414291112