• आगामी कांवड़ मेले की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटी हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार: आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटी हरिद्वार पुलिस द्वारा आज CO ज्वालापुर शांतनु पाराशर की अगुवाई में ज्वालापुर पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान  चलाया गया।

इस अभियान में ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत आर्यनगर चौक से शिवमूर्ति चौक, शंकर आश्रम, तहसील के आसपास दुकानों के बाहर लगे फड़ ठेली, फूल बेचने वाले के विरुद्ध अभियान चला कर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया।

अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के साथ ही अतिक्रमणकारियों को सख्त लहजे में इसे न दोहराने के लिए चेताया गया।

 

About The Author