December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन, जिला इकाई के चुनाव सम्पन्न, कुलदीप सैनी बने अध्यक्ष

जीतिन चावला,नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार:  पेयजल तकनीकी/ फील्ड कर्मचारी संगठन, उत्तराखंड जल संस्थान की जिला इकाई का चुनाव संपन्न हो गया है।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष कुलदीप सैनी ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा से कर्मचारियों के हित में कार्य करते रहा हैं और आगे भी मांगों को लेकर संघर्ष करेंगे।

संगठन के शिवालिक नगर जी कलस्टर स्थित कार्यालय में आयोजित हुए चुनाव के बारे में बताते हुए चुनाव अधिकारी अमरदीप सिंह रावत ने बताया कि किसी भी अन्य सदस्य ने किसी भी पद पर नामांकन नहीं किया था इसीलिए इस बार के यह चुनाव निर्विरोध घोषित किए जाते हैं।

जिसमें अध्यक्ष पद पर कुलदीप सैनी , उपाध्यक्ष जैनुल सनम अंसारी ,सचिव भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सतपाल सिंह, संगठन मंत्री राहुल पुंडीर , प्रदीप कुमार,  सह सचिव प्रवीण राणा , ऑडिटर अमरदीप सिंह, मीडिया प्रभारी सुनील मिश्रा , प्रचार मंत्री अशोक कुमार और जगदीश कुमार मनोनीत किए गए ।

इस अवसर पर इन्द्रमोहन सिंह रावत, संजीव कुमार शर्मा, ललित कुमार, बृृजेश पोखरियाल, कोमल, कुलदीप सैनी , जैनुल सनम अंसारी , भूपेंद्र सिंह, सतपाल सिंह,  राहुल पुंडीर , प्रदीप कुमार,  प्रवीण राणा , अमरदीप सिंह, सुनील मिश्रा , अशोक कुमार सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।

About The Author