January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार प्रेस क्लब, रजि० के चुनाव : अध्यक्ष, महासचिव के साथ कार्यकारिणी सदस्यों ने लिये नामांकन पत्र

  • मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद हो सकेगी नाम वापसी

नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया में सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई।

मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल और सहायक चुनाव अधिकारी संजीव शर्मा तथा विकास कुमार झा की मौजूदगी में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र हासिल किया। जिसमें अध्यक्ष और महासचिव पद पर एक एक प्रत्याशी ने पर्चा लिया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 19 सदस्यों ने नामांकन पत्र हासिल किया।

मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार, 29 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल होने के उपरांत मंगलवार को ही नामांकन पत्रों की जांच के साथ ही नाम वापसी होगी।

इसके बाद 31 मार्च को (जरूरत पड़ने पर) मतदान और मतगणना होगी।

प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल के साथ सहायक चुनाव अधिकारी संजीव शर्मा  और विकास कुमार झा सहायक चुनाव अधिकारी को सौंपी गई है। निगरानी समिति के सदस्य ठाकुर शैलेंद्र सिंह मौजूद रहें।

About The Author

You may have missed