हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के सिडकुल रोशनाबाद में सलेमपुर क्षेत्र में प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
आग इतनी विकराल थी कि काफी दूर तक आग की लपटें देखी गई। दरअसल प्लास्टिक का रॉ मटेरियल ले जा रहे एक ट्रक में आग लग गई जिसके बाद ट्रक चालक ने आग बुझाने की कोशिश में ट्रक को सीधा प्लास्टिक गोडाउन की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान ट्रक में लगी आग काफी बढ़ गई और गोडाउन में रखे सामान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यां कम पड़ने पर मायापुर फायर स्टेश ने दमकल की गाडि़यों को बुलाया गया।
8 गाडि़यां आग को बुझाने के लिए लगायी गयीं। और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गोदाम में रखा कच्चा व तैयार माल आग की भेंट चढ़ गया। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि प्लास्टिक का गोडाउन रिहायशी क्षेत्र में बिना अनुमति के चल रहा था। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।


More Stories
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की मुहिम के दूसरे दिन भी हुआ कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का वितरण
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करे संबंधित अधिकारी: जिलाधिकारी
हरिद्वार: एचआरडीए में सुशासन कैंप का आयोजन, 18 मानचित्र स्वीकृत – 20 निर्गत