December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बाल मन्दिर स्कूल बंद करने के विरोध में अभिभावकों ने किया प्रधानाचार्य का घेराव

हरिद्वार: बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विष्णु लोक कॉलोनी के पार्षद हितेश कुमार की प्रतिनिधि मुनेश देवी एवं चित्रलेखा जी के नेतृत्व में अभिभावकों के एक समूह ने स्कूल बंद करने के आदेश के कारण प्रधानाचार्य का घेराव किया

उन्होंने उन को स्पष्ट रूप से कहा कि हमारी वार्ता प्रबंधिका से कराइए अन्यथा हम अपने घर नहीं जाएंगे तब विद्यालय प्रधानाचार्य ने प्रबंधिका को सारी स्थिति से अवगत कराया जिसके फलस्वरूप ई एम बी सचिव अनूप गोयल व शिक्षा अधिकारी विद्यालय पहुंचे

सचिव के समक्ष अभिभावकों ने कहा की स्कूल बंद नहीं किया जाना चाहिए, यदि इसे बंद करना था इसकी सूचना हमें कम से कम 3 वर्ष पहले देनी चाहिए थी ताकि हम अपने बच्चों को अन्य स्कूल में शिक्षा दिलाने के लिए व्यवस्था कर सकते।

अभी पिछले वर्ष आपके स्टाफ के लोग घर घर जाकर प्रवेश कराने के लिए हम लोगों को संबोधित कर रहे थे अब अचानक बंद करने का यह फैसला तानाशाही है इसे किसी भी सूरत में नहीं माना जाएगा।

इसके अतिरिक्त विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रास्ता जंगल से होकर जाता है वह रास्ता छात्राओ के लिए सुरक्षित नहीं है, वहां आने जाने का साधन भी नहीं है। यह विद्यालय शहर के पास है तथा पढ़ाई भी अच्छी होती है और हमने अपने बच्चे का प्रवेश कक्षा 12 तक पढ़ाने के लिए कराया था ऐसी स्थिति में हम अपने बच्चों को कहीं नहीं भेज सकते और अन्य किसी विद्यालय में भी हम प्रवेश नहीं करा सकते इसलिए हम अपने बच्चों को यही पढ़ाएंगे तथा आपको अपना यह फैसला वापस लेना होगा।

अगर आप वापस नहीं लेते तो पार्षद, विधायक व उनके प्रतिनिधि स्कूल में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे हमने इसका संज्ञान क्षेत्र के विधायक एवं सांसद को दिया है अभिभावक मंडल में मीनाक्षी, सुमन बघेल ,सरिता, सुषमा, साक्षी, इशिका, राजन कुमार, रजनी, सीमा शर्मा ,शोभा देवी, नेहा ,लक्ष्मी देवी, गीता देवी, कीर्ति, अमित कुमार, केशव, सोनी गुप्ता ,संजय यादव, सुशील थपलियाल, राजीव त्यागी आदि उपस्थित रहे।

About The Author