हरिद्वार: बीएचईएल के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग ने अपनी 50वीं, सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) नेवल गन का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक रंजन कुमार ने इस नेवल गन को, हरी झंडी दिखाकर मुम्बई के लिए रवाना किया, जहां इसे भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस महेंद्रगिरि पर लगाया जाएगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि यह एसआरजीएम नेवल गन, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि इस नेवल गन का निर्माण एवं आपूर्ति, हर बीएचईएल कर्मी के लिए आत्मगौरव का विषय है। महाप्रबंधक (डीएबीजी) राजीव चौरसिया ने बताया कि यह नेवल गन 35 किलोमीटर के दायरे में हवा, पानी और समुद्र में विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को भेद सकती है। साथ ही लक्ष्य की स्थिति के आधार पर, विभिन्न प्रकार के गोला, बारूद का चयन करने में भी सक्षम है।
उल्लेखनीय है कि बीएचईएल पिछले तीन दशकों से भारतीय नौसेना के लिए एसआरजीएम नेवल गन का निर्माण कर रहा है तथा अब तक कुल 49 गन की आपूर्ति भी कर चुका है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक, भारतीय नौसेना के प्रतिनिधि, बीएचईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग की टीम तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।


More Stories
गजा: वरदान संस्था के द्वारा चाका मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
गजा: मखलोगी क्षेत्र में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों मे भय
हरिद्वार: जगजीतपुर व्यापार मंडल का हुआ गठन, एड० अर्क शर्मा बने अध्यक्ष