“ब्राह्मण कल्याण समिति हरिद्वार” के तत्वाधान में विप्र समाज ने एकजुटता का संदेश देते हुए “भव्य होली मिलन समारोह व पारिवारिक स्नेह भोज कार्यक्रम आयोजित किया।

भेल के सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में विभिन्न विभागों में रहे विप्र बंधु सपरिवार कार्यक्रम में पहुंचे । कार्यकारिणी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर फूलमाला पहनाकर किया गया इसके बाद अपने वरिष्ठ विप्र जनो को सम्मान स्वरूप पुष्प माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।Img 20240323 Wa0024

 

समाज के नौनिहालों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने जहां सब का मन मोह लिया वहीं ब्रज क्षेत्र से आए गायको ने होली के रसिया लोकगीतों से सबको विशेषकर मातृ शक्ति को फूलों की होली खिलवा कर खूब नचाया।

समिति ने प्रस्तुति करने वाले हर बच्चे को फर्स्ट सेकंड थर्ड न रख सम्मानित किया,, समाज के उत्थान के लिए लोगों से एकजुट होने पर जोर दिया गया। ब्राह्मणों की समाज में अग्रणी भूमिका है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग नकारात्मक सोच से अपना मनोबल कम न होने दें। अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर उन्हें कामयाब बनाएं। ब्राह्मण एकजुट न होने से लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे है। मान, सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने पर बल दिया।

जिसके लिए ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित नीरज मिश्रा, सचिव पंडित हरीश शर्मा एवं कार्यकरिणी सदस्यो द्वारा पंडित मनोज गौतम जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा की मौजूदगी में वरिष्ठ जनों सर्वश्री देवेंद्र शर्मा , रमेश पाठक , शशि भूषण पांडे ,उपेंद्र शर्मा , गिरिराज शर्मा , एक के शर्मा , स्वतंत्र शर्मा ,उमेश कुमार शर्मा ,बसंत कुमार शर्मा, बी पी शर्मा , जी के शर्मा, राजपाल शर्मा ,महेश शर्मा, संत कुमार शर्मा एसपी पचोरी, हिमांशु द्विवेदी को ही अपना मुख्य अतिथि बना सम्मानित किया गया।