January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: मदन कौशिक ने किया गोल गुरुद्वारे के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास

  •  विधायक निधि से कराया जा रहा है कार्य

संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़, हरिद्वार: रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की निधि से हो रहे गोल गुरूद्वारे में कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिसमें सभी गुरुद्वारा कमेटी वह गोल गुरुद्वारे के स्थानीय लोग शामिल रहे।

मदन कौशिक ने बताया कि यह कार्य छह लाख रुपया का है जिसमें गोल गुरुद्वारे का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, इसमें पत्थर लगाने व रेलिंग लगाने का काम किया जाएगा और आगे भी मुझको जो गुरुद्वारे द्वारा कार्य बताए जाएंगे उनको कराने का प्रयास करूँगा।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा हरजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे में जो विधायक निधि द्वारा कार्य किया जा रहा है वह समाज के प्रति मदन कौशिक की निष्ठा बताता है और हमेशा से ही उन्होंने सभी लोगों को वह सभी धर्मों को साथ लेकर कार्य किया है। हम हमेशा से ही धार्मिक स्थलों के प्रति सच्ची निष्ठा भाव से काम किया है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित नगर निगम के पार्षद गौरव भाटिया, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान विक्रम सिंह, रविंदर सिंह, पूर्व पार्षद रवि ढींगरा, हरजीत सिंह, रमेश गोल्ड, करतार सिंह, अनूप सिंह, हरिमोहन तनेजा, दलजीत महान, सुरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, विक्की शर्मा, देवधर त्यागी, अखिलेश शर्मा, रविंदर दत्ता, विजय शेट्टी, आदर्श पाल तोमर, राजकुमारी तोमर, तारादेवी, अखिलेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed