October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: महामंडलेश्वर कपिल मुनि ने किया प्ले ग्रुप स्कूल का उद्घाटन

Img 20240602 Wa0032
  • एक स्कूल खोलने का अर्थ 100 जेलों को समाप्त करना – महामंडलेश्वर कपिल मुनि 

अनूप कुमार, नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में रविवार को बच्चों के प्ले ग्रुप खुशी प्री स्कूल का उद्घाटन हुआ।

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर कपिल मुनि, पंडित आचार्य लक्ष्मण शर्मा, प्रेम नगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार, एवं मंगल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति में फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तथा छोटे बच्चों ने हनुमान चालीसा का सुंदर पाठ कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज ने कहा कि विद्यालय में अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ हिंदी पर भी जोर दिया जाएगा, इस बात की उन्हें खुशी है।

उन्होंने कहा प्ले स्कूल में अबोध बालक बालिकाओं को अक्षरों, कलर, फलों, पुष्पों का ज्ञान करवाया जाता है, और यह एक खुशहाल परिवार की तरह होता है, जहां बच्चा अपने घर की तरह जिंदगी में कुछ सीखना शुरू करता है ।

About The Author