अभिनव कौशिक,एनटीन्यूज़,हरिद्वार:जनपद हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक महिला कर्मी ने फैक्ट्री के सुपरवाइजर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है ।
जानकारी के अनुसार महिला ने यह भी आरोप लगाया है की जब आरोपी से शादी की चर्चा की गई तो उसने गाली गलौज कर उसे भगा दिया। महिला की तहरीर पर सिडकुल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार क्षेत्र के एक गांव की युवती सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती थी उसने अपनी तहरीर में बताया कि इसी साल उसकी फैक्ट्री के सुपरवाइजर हिमांशु सिंह से उसकी दोस्ती हुई थी। जिसके बाद बीते मार्च के महीने में हिमांशु ने जन्मदिन बताकर उसे अपने कमरे में बुलाया और दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर हिमांशु ने महिला को शादी करने का झांसा दिया और फिर लगातार दुष्कर्म करने लगा। कुछ दिन पहले ही हिमांशु से युवती ने शादी को लेकर बात की जिससे आरोपी हिमांशु आग बबूला हो गया। उसने युवती के साथ गाली गलौज और उसे धमकी दे कर वहा से भागा दिया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी।
सिडकुल थाना अध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि सुपरवाइजर हिमांशु सिंह निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


More Stories
भारत विकास परिषद् शाखा भेल हरिद्वार द्वारा “गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन” एवं “भारत को जानो प्रश्न मंच” कार्यक्रमों का भव्य आयोजन
राजकीय महाविद्यालय पौखाल में एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस आयोजित
राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में “नशा मुक्त भारत अभियान” पर जागरूकता रैली का आयोजन