हरिद्वार:रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला अधिवक्ता को युवक ने फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजते हुए धमकी देने का मामला सामने आया है।
आरोपी ने 26 अप्रैल को अधिवक्ता को मैसेज भेज गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। पुलिस ने आईटी ऐक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला अधिवक्ता ने पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है। रानीपुर कोतवाली में एक महिला को अश्लील मैसेज भेजने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार शिवालिक नगर के रहने वाली एक महिला अधिवक्ता ने शिकायत देखकर बताया कि उसका फेसबुक पर अकाउंट है 26 अप्रैल की रात प्रशांत कुमार राजपूत नाम के एक युवक ने उन्हें मैसेंजर पर एक मैसेज भेजा।
मैसेज में अश्लील बातें लिखी हुई थी, साथ ही उसने अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
हरिद्वार: भाजपा पदाधिकारियों ने किया नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्षों का स्वागत
हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ ने विधायक मदन कौशिक को दिया ज्ञापन
ज्ञान भारतम मिशन,संस्कृति मंत्रालय ने पतंजलि विश्वविद्यालय को क्लस्टर सेंटर के रूप में दी मान्यता