हरिद्वार: मां की डांट से नाराज दो युवतियों ने गंगनहर में छलांग लगा दी। युवतियों को गंगनहर में छलांग लगाते ही जल पुलिस के जवानों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों को सकुशल निकाल कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर के मोहल्ला कडच्छ निवासी 19 व 24 वर्ष की दो बहनें मां की डांट से इतनी खफा हो गई की उन्होंने प्रेमनगर आश्रम घाट से गंगनहर में छलांग लगा दी।
युवतियों के गंगहनर में छलांग लगाते ही वहां मौजूद जलपुलिस के जवानों ने नहर से रेस्क्यू कर दोनों को सकुशल बाहर निकाला और परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।
जल पुलिस की इस कार्यवाही की लोगों ने सराहना की। जल पुलिस के जवानों में हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद, विजय, मनोज, गगनदीप, गौरव शर्मा व चिराग अरोड़ा शामिल थे।