हरिद्वार, 16 जनवरी: प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान साध्वी रेणुका ने कहा कि 20 नवंबर को उनके साथ हुई मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति आश्रम को कब्जाने की नीयत से मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज की गई थी। पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महिलाओं पर हमले किए जा रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन पर दबाव के चलते करवाई ना करना लचर प्रणाली को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि मुझे न्याय दिया जाए। वरना किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटूंगी। संत परंपराओं का आदर सत्कार समाज को करना चाहिए। लेकिन कुछ लोग आश्रम अखाड़े की संपत्ति को कब्जाने की नीयत से मारपीट तक रह रहे है।
इस दौरान राजेंद्र श्रमिक, संजीव, जितेंद्र, भोपाल, रवि, राजेश, अमित आदि मौजूद रहे।
“नवल टाइम्स” राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है।
हमारी अटूट आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं।
हम विभिन्न जाति, धर्म, लिंग, भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं।
ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है ।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल www.navaltimes.in के मेरुदंड हैं।
पोर्टल पर प्रकाशित समाचारों ,विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है ।
प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी ।
contact :- mob. number: 9897106991
whatsapp number: 9897106991
Email : navaltimes@gmail.com
More Stories
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक में मिला शव, मचा हड़कंप
महाविद्यालय कमांद में विश्वविद्यालय निरीक्षण समिति ने किया निरीक्षण
नितिन जी के नेतृत्व में नवीन क्षेत्रों में भाजपा नया परचम लहरायेगी — अरविन्द सिसोदिया