January 20, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: मारपीट  मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर साध्वी रेणुका ने दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार, 16 जनवरी:  प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान साध्वी रेणुका ने कहा कि 20 नवंबर को उनके साथ हुई मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति आश्रम को कब्जाने की नीयत से मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज की गई थी। पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महिलाओं पर हमले किए जा रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन पर दबाव के चलते करवाई ना करना लचर प्रणाली को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि मुझे न्याय दिया जाए। वरना किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटूंगी। संत परंपराओं का आदर सत्कार समाज को करना चाहिए। लेकिन कुछ लोग आश्रम अखाड़े की संपत्ति को कब्जाने की नीयत से मारपीट तक रह रहे है।

इस दौरान राजेंद्र श्रमिक, संजीव, जितेंद्र, भोपाल, रवि, राजेश, अमित आदि मौजूद रहे।

About The Author