November 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार मेयर किरण जैसल ने कांवड़ मेला व्यवस्थाओं के लिए सरकार से की 3 करोड़ आवंटित करने की मांग

हरिद्वार, 15 जून:  मेयर किरण जैसल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर कांवड मेले की व्यवस्थाओं के लिए 3 करोड़ रूपए आवंटित करने और नगर निगम द्वारा शासन को प्रेषित की गयी कई योजनाओं के प्रस्तावों पर वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने की मांग की है।

राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मेयर किरण जैसल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अगले महीने शुरू हो रहे कांवड़ मेले में 5 करोड़ कांवड़ियों के आने का अनुमान है। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले कांवड़ियों के लिए नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों से अस्थाई शौचालयों, मूत्रालयों आदि का निर्माण कराने के साथ उनकी साफ-सफाई, तथा कूड़ा निस्तारण के लिए 500 अस्थाई कर्मियों की तैनाती, सफाई उपकरण, दवाईयां, चूना, वाहन आदि की व्यवस्था की जाती है। जिसके लिए नगर निगम को 3 करोड़ रूपए का आवंटन किया जाए।

मेयर ने मुख्यमंत्री से नगर निगम के नए कार्यालय भवन के लिए 10 करोड़ रूपए जारी करने की मंाग भी की। मेयर ने बताया कि नगर निगम द्वारा नए कार्यालय भवन का निर्माण अपने वित्तीय संसाधनों से शुरू किया गया है। लेकिन धन की कमी के कारण कार्यालय भवन का निर्माण अधर में लटक गया है।

जिसे पूरा करने के लिए 10 करोड़ तथा साफ सफाई के लिए आधुनिक मशीनों एवं वाहनों की खरीद के लिए 15 करोड़ रूपए आवंटित किए जाएं। इसके अलावा देवपुरा में पुराने आईटीआई की भूमि पर प्रस्तावित म्यूजियम एवं पार्किंग निर्माण, शहर में होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पावन धाम में स्वास्थ्य केन्द्र से लोकनाथ घाट की पुलिया तक, ज्वालापुर में गुघाल मंदिर के पीछे हनुमान मंदिर से उमर मस्जिद तक तथा जगजीतपुर पीठ बाजार में लक्सर रोड तक नालों का निर्माण तथा स्ट्रीट लाईट पोल को हैरिटेज पोल में परिवर्तित करने के लिए शासन को प्रेषित किए गए प्रस्तावों पर वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने का अनुरोध भी किया। मेयर किरण जैसल ने नगर निगम में अधिशासी अभियंता सिविल एवं लेखाधिकारी की तैनाती भी शीघ्र करने की मांग की। मेयर ने कहा कि अधिकारियों की कमी के चलते कार्यो में अनावश्यक विलंब हो रहा है।

इसलिए पूर्णकालिक अधिशासी अभियंता एवं लेखाधिकारी की तैनाती करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाए। इस दौरान मेयर किरण जैसल, मेयर प्रतिनिधि सुभाषचंद्र व रवि जैसल ने मुख्यमंत्री को रूद्राक्ष की माला और गंगाजली भेट की।

About The Author