हरिद्वार: शनिवार की अल सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह कांवड़ पटरी उत्तराटेक कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आईआईटी के दो छात्रों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बाइक सवार युवकों की पहचान शशि गौरव पुत्र शशि भूषण सिन्हा निवासी ग्राम धनामा थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार और कमलेश मीणा पुत्र बाबू लाल मीणा निवासी नीम का थाना राजस्थान के रूप हुई है।
दोनों मृतक आईआईटी रुड़की के छात्र हैं। मृतकों के शव का पंचनामा भारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।


More Stories
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित