December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: सतपाल ब्रह्मचारी को बधाई और शुभकामनाएं देने उमड़े शुभचिंतक

एनटीन्यूज़,(नवल टाइम्स न्यूज़),हरिद्वार: देर रात कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद हरिद्वार में सतपाल ब्रह्मचारी के राधा कृष्ण आश्रम में रात्रि से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ भारी संख्या में जनसमूह बधाई और शुभकामनाएं देने उमड़ पड़ा।

आज सुबह से भी सैकड़ों की तादाद में लोग सतपाल ब्रह्मचारी जी को बधाई देने के लिए आश्रम पहुंच रहे हैं.

इस अवसर पर कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एडवोकेट अनुज कुमार शर्मा ने माल्यार्पण कर सतपाल ब्रह्मचारी को शुभकामनाएं दीं.

इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जनसमूह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह हरिद्वार वासियों का प्यार आशीर्वाद और समर्थन है जिसकी बदौलत मुझसे साधारण कार्यकर्ता को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया उन्होंने पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह दिन रात हरिद्वार के हितों की लड़ाई लड़ने के साथ साथ कांग्रेश की मजबूती के लिए भी प्रयास करेंगे उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस 2022 में राज्य में सरकार बनाने के साथ-साथ तीर्थ नगरी हरिद्वार में भारी मतों से विजय हासिल करेगी

इस अवसर पर कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एडवोकेट अनुज कुमार शर्मा , कांग्रेस सेवा दल महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित, कांग्रेस सेवा दल हरिद्वार जिला प्रभारी रेणु रूहेला,  कांग्रेस सेवा दल के मोनिक धवन , श्रीमती मंजू देवी, श्रमिक वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा, नीरव साहू , श्रीमती अंजू द्विवेदी श्रीमती सरिता शर्मा सैकड़ों की संख्या में  लोगों ने शुभकामनाएँ दीं

 

About The Author