हरिद्वार, 24 दिसम्बर। रोहालकी निवासी राजेश कुमार ने रोशनाबाद क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का आरोप लगाया है।
प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजेश कुमार ने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो वे जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे। राजेश कुमार कहा कि वर्ष 2007-08 में भूमि के संबंध में विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाएं अपनाई गईं। जिनमें कथित रूप से नियमों की अनदेखी की गई।
आरोप है कि भूमि को औद्योगिक/व्यावसायिक प्रयोजन दर्शाकर आगे बढ़ाया गया, जबकि वास्तविक स्थिति में भूमि सरकारी थी और उस पर निजी स्वामित्व का दावा नहीं किया जा सकता। कहा कि वर्ष 2023 और 2024 में संबंधित विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस विषय में अवगत कराया गया, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।
शिकायत के अनुसार, भूमि पर कालोनी विकसित करने के लिए नामांतरण, ले-आउट और अन्य प्रक्रियाओं में गंभीर अनियमितताएं की गईं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि भूमि पर निर्माण कार्य से पहले आवश्यक अनुमतियां नहीं ली गईं और शासनादेशों का उल्लंघन किया गया।
उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। संबंधित अभिलेखों की सत्यता की जांच हो और यदि अनियमितताएं पाई जाती हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित
कोटा: संघ ने मनाया महाराजा श्री सूरजमल जी का बलिदान दिवस
कोटा: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राजस्थान उच्च शिक्षा) की बैठक आयोजित