अभिनव कौशिक, एनटीन्यूज़,हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात को वाहन की साइड लगने पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ के लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को हरिद्वार लक्सर मार्ग पर जगजीतपुर में पेट्रोल पंप के पास ग्राम अजीतपुर निवासी पूर्व प्रधान नरेंद्र कश्यप अपनी कार से वापस लौट रहे थे।

तभी आगे चल रहे मोटरसाइकिल सवार से साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर पहुंच गए।

जिसके बाद जमकर मारपीट हो गई। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

About The Author