एनटीन्यूज़,हरिद्वार: हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में स्थित  कंपनी ऐल्प्स में भीषण आग लगने की खबर है। जानकारी के अनुसार यह धागा बनाने वाली कंपनी है.

प्रथम दृष्ट्या शार्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण। फैक्ट्री के अंदर गोदाम में लगी आग।

दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुँचे मौके पर। आग बुझाने का किया जा रहा हैं प्रयास।

आग लगने की सूचना पर सिडकुल फायर स्टेशन व मायापुर फायर स्टेशन से मंगाई गई दमकल की कई गाड़ियां।

About The Author