हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र से लापता 7 वर्षीय मासूम का शव पुलिस ने बीते रोज तालाब से बरामद कर लिया है।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक सिडकुल निवासी एक महिला ने अपने सात वर्षीय बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराते पुलिस को बताया कि उसका सात साल का बेटा आर्यन रविवार को घर से बाहर मैदान में खेलने निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा।
काफी खोजबीन के बाद भी जब मासूम का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने के साथ ही पड़ोस के बच्चों से जानकारी ली तो पुलिस को पता चला कि बच्चा पास के ही तालाब की तरफ गया था।
बच्चे के तालाब में डूबने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तालाब में खोज कराई। जहाँ से पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


More Stories
न्यूरो सर्जन बनकर शुजालपुर मध्यप्रदेश का मान बढाने पर डॉ 0 आशुतोष के माता पिता का किया अभिनंदन
हक की आवाज़ और हिमालय का अस्तित्व: सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए कोटद्वार में उठी गूँज
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित