January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार से नाबालिग को भगा ले जाने का आरोपी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

हरिद्वार:  शहर हरिद्वार से दो दिन पूर्व नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को यूपी के मुजफ्फरनगर के पुरकाजी के पास स्थित उसके गांव से पकड़ा है। आरोपी के घर से ही नाबालिग को बरामद किया है।

बता दें कि भूपतवाला हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने 14 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी घर से लापता है। उसने क्षेत्र में ही रहने वाले एक व्यक्ति पर उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस को आरोपी की लोकेशन तुगलकपुर, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर मिली। जिसके बाद टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की। जहां से लापता नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस दोनों को हरिद्वार लेकर आई। पुलिस ने नाबालिग को जहां मेडिकल के लिए भेजा है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नाबालिग के अपहरण के आरोप में मुकद्मा दर्ज कर लिया है।

About The Author

You may have missed