- हरिद्वार कब्बडी टीम बनी विजेता, फाइनल में 40 PAC को दी करारी शिकस्त
- एसएसपी हरिद्वार द्वारा दी गई खिलाड़ियों को शुभकामनाएं
दिनांक से 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 31 वीं वाहिनी PAC रूद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर में द्वितीय अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी कब्बडी कलस्टर खेल प्रतियोगिता 2025 आयोजित की गयी थी।
उक्त प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार पुलिस की कब्बडी टीम द्वारा दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में पिछले वर्ष की विजेता टीम को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा विजेता टीम से मुलाकात कर विजेता टीम को बधाई देते हुए अग्रिम भविष्य में होने वाले खेलों हेतु शुभकामनाएं दी गई।
कबड्डी टीम (गोल्ड)
HC खजान सिंह
HC दिनेश चौहान
FM प्रेम सिंह
HC चालक अर्जुन सिंह
HC सुनील नेगी
का० दिनेश शर्मा
का० रमेश चौहान
का० रमेश सिंह
का० रविन्द्र नेगी
More Stories
हरिद्वार बीएचईएल कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग