January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी कब्बडी क्लस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस का दमदार प्रदर्शन, बनी विजेता

  • हरिद्वार कब्बडी टीम बनी विजेता, फाइनल में 40 PAC को दी करारी शिकस्त
  • एसएसपी हरिद्वार द्वारा दी गई खिलाड़ियों को शुभकामनाएं

दिनांक से 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 31 वीं वाहिनी PAC रूद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर में द्वितीय अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी कब्बडी कलस्टर खेल प्रतियोगिता 2025 आयोजित की गयी थी।

उक्त प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार पुलिस की कब्बडी टीम द्वारा दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में पिछले वर्ष की विजेता टीम को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा विजेता टीम से मुलाकात कर विजेता टीम को बधाई देते हुए अग्रिम भविष्य में होने वाले खेलों हेतु शुभकामनाएं दी गई।

कबड्डी टीम (गोल्ड)

HC खजान सिंह

HC दिनेश चौहान

FM प्रेम सिंह

HC चालक अर्जुन सिंह

HC सुनील नेगी

का० दिनेश शर्मा

का० रमेश चौहान

का० रमेश सिंह

का० रविन्द्र नेगी

About The Author