नवल टाइम्स न्यूज़:  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रायपुर डिग्री कॉलेज में प्राचार्य के ऑफिस के बाहर धरना दिया गया!

छात्र_छात्राओ के भविष्य के साथ श्री देव सुमन विश्वविद्यालय और साथ ही महाविद्यालय खिलवाड़ कर रहा है!

तृतीय वर्ष के सभी पेपर दोपहर 1:00 से 4:00 होते हैं लेकिन आज पर्यावरण का पेपर सुबह 9:00 बजे से कर दिया गया जिसमें विश्वविद्यालय के नोटिस में समय तक नहीं लिखा जाता।

विश्वविद्यालय के नोटिस में लिखा था 09/07/ 2023 को होने वाला पेपर अब 18/07/ 2023 को होगा लेकिन उसमें समय मेंशन नहीं किया गया था छात्र छात्रा समय अनुसार आए लेकिन महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को परिक्षा देने से रोका जाता है जब इस विषय पर छात्र नेता अर्जुन नेगी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से बात करते है तो परीक्षा नियंत्रक कहते हैं इसमें महाविद्यालय की गलती है।

और जब महाविद्यालय के प्राचार्या से छात्र नेता बात करते हैं तो महाविद्यालय कहते है इसमें विश्वविद्यालय की गलतियां जिन्होंने नोटिस निकाला लेकिन समय नहीं लिखा।

ऐसे में विद्यार्थी जाएं तो जाएं कहा फिर विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठते हैं और इसके बाद छात्र धरने पर बैठते है जिसके बाद प्राचार्य द्वारा आश्वासन दिया जाता है इस बारे में वह विश्वविद्यालय से बात कर जल्द से जल्द छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा! और विधार्थियो को परिक्षा से वंचित नही होने देंगे।

वहीं दूसरी तरफ प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों ने महाविद्यालय पर शिक्षा के अधिकार का हनन करने का भी आरोप लगाया, छात्रों द्वारा बताया गया कि कला संकाय के प्रवेश में बैठे अध्यापकों द्वारा सीटें होने के बावजूद छात्रों को उनकी इच्छानुसार विषय प्रदान नहीं किए जा रहे हैं, छात्रों के पास अपने मनचाहे विषय चुनने का पूरा हक है, अपने विषय का प्रवेश फार्म भरने के बाद भी अध्यापकों द्वारा कहा गया कि हम तय करेंगे आपको क्या विषय देना है।

वहीं उन छात्रों से कम प्रतिशत वालों को वही विषय दे दिया गया। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत हर छात्र को अपनी पसंद की संकाय में प्रवेश लेने का भी अधिकार है, तो वहीं कला संकाय के प्रवेश में बैठे अध्यापकों द्वारा विज्ञान से आए हुए छात्रों पर कला संकाय न लेने का मानसिक दबाव बनाया जाता है।