असद का एनकाउंटर होने के बाद माफिया अतीक अहमद की हालत शुक्रवार रात उस वक्त खराब हो गई जब उसे भाई अशरफ के साथ असलहा बरामदगी के लिए कौशांबी ले जाया जा रहा था। आनन-फानन उसे वापस धूमनगंज थाने लाया गया और कपड़े बदलवाने के बाद प्रारंभिक उपचार के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया गया।
अतीक का भाई अशरफ इस दौरान उसे संभालता हुआ दिखाई दिया। उसने अतीक को सांत्वना देते हुए कहा कि ‘अल्लाह की चीज़ थी, अल्लाह ने ले ली.’ कभी मसलंद पर सोने वाले अतीक और उसके भाई अशरफ को शुक्रवार की रात बोरे पर बितानी पड़ी. केवल 3 घंटे ही दोनों को सोने दिया गया ।
इस दौरान माफिया अतीक ठीक से चल नहीं पा रहा था। उसके भाई अशरफ का भी सिर झुका हुआ था। अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को वापस धूमनगंज ले जाया गया और फिर लॉकअप में डाल दिया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हालत में सुधार होने पर दोनों भाइयों से फिर से कड़ाई से पूछताछ की जाएगी।
अभी तक की पूछताछ में हत्याकांड से लेकर फरार सूटर के बारे में कई जानकारी मिली है, जिसके आधार पर अलग-अलग टीम काम कर रही है।