December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अशोक तोमर के निर्देशन में किया गया आई०आई०टी० रुड़की हॉस्पिटल का निरीक्षण

अनूप कुमार, हरिद्वार: मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आई०आई०टी० रुड़की हॉस्पिटल का निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अशोक तोमर के निर्देशन में किया गया।

जिसमें चिकित्सालय ओ०पी०डी० कक्षा, ऑपरेशन थिएटर, महिला एवं पुरुष वार्ड ,फार्मेसी , पैथोलॉजी लैब के साथ साथ साफ सफाई की व्यवस्था , चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता एवं उनके अभिलेखों की जांच की गई।

चिकित्सालय में शुरू होने वाली अल्ट्रासाउंड सेवाएं हेतु पी सी पी एन डी टी अधिनियम के अनुसार अल्ट्रासाउंड मशीन को स्थापित किए जाने हेतु अल्ट्रासाउंड रूम मानकों के अनुसार चिन्हित किया गया एवं मरीजों हेतु प्रतीक्षा स्थल आदि की उपलब्धता देखी गई ।

चिकित्सालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई एवं पी सी पी एन डी टी अधिनियम के अनुसार कुछ आवश्यक व्यवस्था जैसे सिनेजेस, नोटिस बोर्ड लगाए जाने के उपरांत अनुमति प्रदान किये जाने हेतु सूचित किया गया है ।जिसमें पंजीकरण प्रमाण पत्र जिला अधिकारी महोदय के अनुमोदन उपरांत जारी कर दिया जाएगा।

निरीक्षण दल में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ डॉ मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,महिला संगठन प्रतिनिधि मनु शर्मा समाज सेवी , रवि संदल जिला समन्वयक , कुलदीप बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

About The Author