उत्तराखंड में बारिश का रौद्र रूप लगातार जारी है। देहरादून जिले में आपदा की मार के बाद एक बार फिर चमोली जिले पर कहर टूटा है। चमोली में नंदानगर (घाट) ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है।
क्षेत्र में 10 लोग लापता है, जिनकी तलाश में रेस्क्यू टीमें जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार चमोली प्रशासन के संपर्क में बने हैं और तेजी से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि नगर पंचायत नंदानगर के कुंतरी लगाफाली में 6 मकान ध्वस्त हुए हैं। यहां 6 लोग लापता हैं, जबकि 2 को बचा लिया गया है। नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में 4-5 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
यहां मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। आरंभिक सूची में कुंतरी लगाफाली में 6 और सरपाणी व धुर्मा में 2-2 लोग लापता बताए गए हैं। मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं।
मलबे को हटाकर लापता लोगों को तलाशने के लिए अभियान शुरू किया गया है। हालांकि, खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें पेश आ रही हैं।
उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। देहरादून के बाद अब चमोली के नंदा नगर में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। जानऔर माल का भारी नुकसान का अंदेशा है।
चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात बादल फटने की घटना से हुई तबाही में तहसील के कुंतरी गांव और धुर्मा गांव में मलबा आने से कई घर जमींदोज हो गए।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, कुंतरी वार्ड में 6 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और 8 लोग लापता हैं। दो लोगों को बचा लिया गया है,जबकि कई अन्य के घरों में फंसे होने की आशंका है,वहीं धुर्मा गांव में भी 4–5 भवनों को क्षति पहुंची है, 2 लोग लापता हैं, भारी बारिश से मोक्ष नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है।
मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है,जबकि एनडीआरएफ गोचर से रवाना की गई है। मेडिकल टीम और तीन 108 एम्बुलेंस भी घटनास्थल के लिए भेजी गई हैं। जिला प्रशासन, पुलिस और स्थानीय ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हैं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पुष्टि की है कि नुकसान का आकलन जारी है और जेसीबी मशीनें भी राहत कार्यों के लिए भेजी गई हैं। बता दें कि मौसम विभाग का भारी बारिश का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है, जिससे जनपद में हालात गंभीर बने हुए हैं।