डी पी उनियाल गजा:  केन्द्र सरकार द्वारा पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के अन्तर्गत ऋषिकेश के पास आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन की स्वीकृति मिलने पर कैविनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी।

इससे ऋषिकेश व आसपास क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि होगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलने के साथ ही आर्थिकी मजबूत होगी, जिस कारण यह बेस स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं का केंद्र बनेगा।

बताया कि सीजन के दौरान मुनीकीरेती, तपोवन, व आसपास क्षेत्रों में जाम की जो स्थिति बनी रहती है जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी और बडी़ संख्या में पर्यटक यहां योग, आध्यात्म, ट्रैकिंग, एडवेंचर गेमों मे हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे।

About The Author