इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, पौखाल, टिहरी गढ़वाल में “देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अंधरूती शाह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक श्री सुंदर लाल, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद से आए प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ. रौतला दास, डॉ. पुष्पा झाबा, नोडल अधिकारी, देवभूमि उद्यमिता योजना, सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. अंधरूती शाह ने कहा कि महाविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास, कौशलयुक्त शिक्षा एवं रोजगारपरक ज्ञान प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने उत्तराखंड शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस प्रकार के नवाचारपूर्ण कार्यक्रमों की सराहना की, जिससे छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व एवं व्यावसायिक क्षमताओं का विकास सुनिश्चित किया जा सके।
प्रशिक्षक श्री सुंदर लाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी परिश्रम और उचित मार्गदर्शन से कोई भी व्यक्ति सफल उद्यमी बन सकता है। उन्होंने जैविक कृषि एवं प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग से उद्यमिता के विकास पर विशेष जोर दिया।
मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद से आए प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ. रौतला दास ने छात्रों को उद्यमिता में नवाचार एवं स्टार्टअप के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को वर्तमान समय की मांगों को समझने और विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया।
व्यावहारिक शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा,”यह उद्यमिता विकास कार्यक्रम सैद्धांतिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग के बीच की खाई को पाटने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इंटरैक्टिव सत्रों, केस स्टडीज और मेंटरशिप के माध्यम से, हम छात्रों में आत्मविश्वास विकसित करने और उन्हें उद्यमिता की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।”
अंत में डॉ. पुष्पा झाबा ने सभी अतिथियों, महाविद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं सहयोगी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगामी सत्रों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. पुष्पा झाबा द्वारा किया गया। छात्र छात्राओं का पंजीकरण असि0 प्रोफे0 अरविन्द नारायण द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।