डॉ० पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज दिनांक 28 मार्च 2025 को देवभूमि उद्यमिता योजनांतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ई.डी.पी.) ग्यारहवें दिन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी० एस० नेगी, देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ० एस० के० गुप्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक श्री मनीष राणा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रथम एवं द्वितीय सत्र में देवभूमि उद्यमिता केंद्र की सदस्य डॉ० मीनाक्षी वर्मा द्वारा नए उद्यमों की स्थापना के लिए विभिन्न आवश्यकताओं तथा वैधानिक आवश्यकताओं संबंधित इनपुट विषय पर व्याख्यान दिया गया, जिसमें उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्थान का चयन, भूमि एवं भवन, सरकारी औपचारिकताएं और प्रक्रियाएं, सही विनिर्माण प्रक्रिया आदि के बारे में गहनता से समझाया।
कार्यक्रम के तृतीय एवं चतुर्थ सेशन में नोडल अधिकारी डॉ० एस० के० गुप्ता ने मार्केटिंग, मार्केटिंग मिक्स, ब्रांडिंग, अकाउंटिंग एवं वित्तीय प्रबंधन विषय पर पीपीटी के माध्यम से व्याख्यान दिया।
जिसमें डॉ० गुप्ता ने विपणन की अवधारणा, विपणन प्रबंधन, बाजार मूल्यांकन, बाजार विभक्तिकरण, बाजार लक्ष्यीकरण, मार्केटिंग मिक्स, ब्रांडिंग, ब्रांडिंग के महत्व, एक अच्छे ब्रांड की विशेषताएं आदि पर विस्तार से चर्चा की तथा साथ ही उन्होंने अकाउंटिंग एवं वित्तीय प्रबंधन का भी प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी०एस० नेगी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी उद्यम की स्थापना के लिए मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ मुकेश रावत द्वारा किया गया।कार्यक्रम संचालन में कार्यक्रम समन्वयक श्री मनीष राणा , डॉक्टर प्रियंका अग्रवाल, डॉ सरिता चौहान, डॉ मीनाक्षी वर्मा, एवं देवभूमि उद्यमिता टीम के छात्र सदस्यों मोहित कुमार, रोहन रावत, शिवांगी, श्रुति, प्रगति, प्रेरणा, शौर्य, आर्यन, स्वाति बलूनी, मोहम्मद मुदस्सिर, तनीषा ठाकुर, प्रियांशु नेगी, आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।