नवल टाइम्स न्यूज़:  हरियाली का पर्व हरेला आया रे…. , गीत गाते, नाचते गाते जन जागरण करते हुये उत्तरांचल उत्थान परिषद देहरादून के कार्यकर्ता लक्ष्मण सिद्ध कालोनी, हरिद्वार मार्ग पर पहुँच मनाया हरेला पर्व।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने कालोनी के मन्दिर परिसर में बेलपत्र की पौध का आरोपण किया। मुख्य अतिथि गैरोला के साथ ही लक्ष्मण सिद्ध कालोनी वासियों एवं उत्तरांचल उत्थान परिषद के पर्यावरण प्रहरियों ने अनेक फलकार, छायादार एवं उपयोगी वृक्षों जिनमें आम, अमरुद, लीची, करोंदा, लीची, अशोक, नीम पारिजात आदि शामिल थे का आरोपण किया।

IMG_20230717_233347

बिधायक श्री गैरोला ने उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा चलाये जाने वाले हरेला पर्व को व्यापक जन अभियान का हिस्सा बनाने की अपील की। श्री गैरोला ने कहा कि प्राकृतिक असन्तुलन को मात्र वृक्षों की संख्या बढ़ा कर ही रोका जा सकता है।

कहा कि हरेला उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति से जुड़ा लोकपर्व है इसको व्यापक स्तर पर उत्तराखण्ड की आर्थिक समृद्धि से जोड़े तभी उत्तराखण्ड स्वावलम्बी राज्य बन सकेगा ।

लक्ष्मण सिद्ध कालोनी के अध्यक्ष श्री अर्जुन पटवाल, उपाध्यक्ष के० सी डंडरियाल, सचिव लाल सिंह रावत, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम जखमोला, बीना बेंजवाल, अजय बिष्ट, सुनील भट्ट, दीप पाण्डेय, राकेश सजवाण, आशीष डिमरी, बिनोद नेगी आदि ने आयोजक के नाते कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

उत्तरांचल उत्थान परिषद देहरादून से अध्यक्ष जयमल सिंह नेगी, कार्यक्रम संयोजक यशोदानन्द कोठियाल, महेश चन्द्रा, विपुल जोखी डॉ० डी०डी० चौनियाल, उषारावत, नरेश कुलाश्री शम्भुप्रसाद पुरोहित, सुरेन्द्र नौटियाल, संजय बोनी एवं रामप्रकाश पैन्यूली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। परिषद के अध्यक्ष जयमल सिंह नेगी ने प्रदेश वासियों से अपील की कि 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले हरेला पर्व पर प्रत्येक नागरिक न्यूनतम एक पौधे का आरोपण करे और उसके शिशुवत देखभाल करे।

“अन्त में कालोनी के अध्यक्ष श्री अर्जुन पटवाल ने मुख्य अतिथि विधायक श्री गैरोला,उत्तरांचल उत्थान परिषद के कार्यकर्ताओं एवं कालोनी वासियों का सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित कर आरोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही कॉलोनी की विभिन्न मांगों के संबंध में क्षेत्रीय विधायक को मांग पत्र सौंपा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आसाराम डोबरियाल एवं संचालन अर्जुन पटवाल ने किया।