January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद बेलमति चौहान स्मारक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

डी पी उनियाल, गजा : टिहरी जनपद के गजा में उत्तराखंड आंदोलन के दौरान मसूरी गोलीकांड में शहीद बेलमति चौहान को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों, सामाजिक संगठनों के लोगों ,शहीद के परिजनों ने माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती , आंदोलनकारी कुंवर सिंह चौहान, सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती, व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ,भा जा पा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह, मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती, शहीद के बेटे रणजीत सिंह चौहान , बचन सिंह खडवाल ने आंदोलन के समय हुए बर्बरतापूर्ण व्यवहार के संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि पृथक राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को हमेशा याद किया जाता रहेगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि शहीद के गजा चौराहे पर स्थित स्मारक को भव्य बनाया जा रहा है । शहीद बेलमति चौहान के बेटे रणजीत सिंह चौहान ने आंदोलन के समय में उनकी मां के योगदान को साझा किया।

इस अवसर पर शहीद के परिजन रुकम सिंह चौहान, जयबीर सिंह चौहान, श्रीमती सीता चौहान, पंकज सिंह नेगी, के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार दिनेश प्रसाद उनियाल, व्यापार सभा के विजय तड़ियाल, यशपाल सिंह चौहान, युवा मोर्चा शैलेंद्र सिंह चौहान, नगर पंचायत कर्मचारी अजय सिंह गुसाईं, कु.नेहा , महेश सिंह खाती,सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

विदित हो कि मसूरी गोली काण्ड में शहीद बेलमति चौहान खलुण दुवाकोटी की निवासी हैं तथा उनका परिवार मसूरी में था ,पृथक राज्य के लिए मसूरी में चल रहे आंदोलन के दौरान गोली काण्ड में शहीद हो गई थी । इनके नाम से महाविद्यालय पोखरी संचालित है।

About The Author