उत्तराखंड : आज राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के 3893 नये मामले सामने आए है। जबकि चिंताजनक है कि राज्य में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रदेश में आज भी 06 कोरोना मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 407358 पहुंच गया है। जबकि बड़े राहत की बात है कि राज्य में आज रिकॉर्ड 3849 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 360180 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3893 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 1316 ,हरिद्वार से 609 , नैनीताल जिले से 585, उधमसिंह नगर से 290 , पौडी से 214, टिहरी से 100, चंपावत से 90, पिथौरागढ़ से 90, अल्मोड़ा 154, बागेश्वर से 64, चमोली से 189 , रुद्रप्रयाग से 108, उत्तरकाशी से 84 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों में जहां कल से आज कमी हुई वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 255,874 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानी 24 जनवरी 2022 को 306,064 मामले सामने आए थे।
Today 3893 new cases of corona virus have been reported in all the 13 districts of the state. While it is worrying that the process of death in the state is not taking its name, even today 06 corona patients died in the state.